Gold Price On 8 Jan: सोने का वायदा भाव टूटा, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट

Gold Price On 8 Jan अप्रैल 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 180 रुपये यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 50760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को सोने का दाम 50940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 10:57 AM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 11:28 AM (IST)
Gold Price On 8 Jan: सोने का वायदा भाव टूटा, चांदी की कीमतों में भी गिरावट, जानें क्या रह गए हैं रेट
सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली। (PC: Reuters)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10:29 बजे फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 202 रुपये यानी 0.40 फीसद टूटकर 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 50,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 180 रुपये यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 50,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का दाम 50,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 

(यह भी पढ़ेंः Aadhaar Online Appointment: आधार में अपडेट के लिए लाइन में लगने की नहीं है जरूरत, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से हो जाएगा काम)

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Gold Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:30 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 302 रुपये यानी 0.43 फीसद की टूट के साथ 69,660 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,962 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दूसरी ओर, मई 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 325 रुपये यानी 0.46 फीसद लुढ़ककर 70,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 70,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

वैश्विक बाजार में सोने का दाम (Gold Price in International Market)

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर फरवरी, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 2.40 डॉलर यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 1,911.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। हाजिर बाजार में भी सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजार में सोने की हाजिर कीमत 5.67 डॉलर यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 1,908.28 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

कॉमेक्स पर मार्च 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.57 फीसद की टूट के साथ 27.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.48 फीसद की गिरावट के साथ 27.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 

(यह भी पढ़ेंः Post Office PPF Account: ऑनलाइन जमा कर सकते हैं पैसा, जानिए सबसे सुरक्षित और आसान तरीका)

chat bot
आपका साथी