Gold Price on 25 Oct: सोमवार को सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, चांदी के भाव में आई गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 182 रुपये की तेजी देखने को मिली जिसके बाद इस कीमती धातु की कीमत 47023 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:14 AM (IST)
Gold Price on 25 Oct: सोमवार को सोने की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, चांदी के भाव में आई गिरावट
सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातु की कीमतों में तेजी और रुपये के कमजोर होने के कारण, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोमवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 182 रुपये की तेजी देखने को मिली जिसके बाद इस कीमती धातु की कीमत 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। चांदी की कीमत, 178 रुपये की गिरावट के साथ 64,721 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 64,899 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

सोने का वायदा भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 228 रुपये की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 228 रुपये या 0.48 फीसद की तेजी के साथ 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस दौरान 11,327 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.28 फीसद बढ़कर 1,801.30 डॉलर प्रति औंस हो गई।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 435 रुपये की तेजी के साथ 66,091 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 435 रुपये या 0.66 फीसद की तेजी के साथ 66,091 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू रुख के बीच प्रतिभागियों की ताजा लिवाली से चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 24.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

chat bot
आपका साथी