Gold Price on 20 Sep: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी, जानिए नया रेट

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 73.82 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1753 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:10 AM (IST)
Gold Price on 20 Sep: सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी तेजी, जानिए नया रेट
सोमवार को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए।

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोमवार को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। रुपये की कमजोरी से राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 14 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 45,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 45,066 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी पिछले कारोबार में 58,792 रुपये प्रति किलोग्राम से 98 रुपये बढ़कर 58,890 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 34 पैसे की गिरावट के साथ 73.82 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.47 डॉलर प्रति औंस पर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, 'सोमवार को कॉमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट के साथ 1,753 डॉलर प्रति औंस पर कमजोर रही। सोने की कीमतों में मजबूत डॉलर के दबाव में कारोबार हुआ।'

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:10 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 107 रुपये यानी 0.23 फीसद बढ़कर 46093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:11 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 162 रुपये यानी 0.27 फीसद गिरकर 59830 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 से नीचे

सेंसेक्स सोमवार को 525 अंक लुढ़क गया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 524.96 अंक की भारी गिरावट के साथ 58,490.93 अंक पर बंद हुआ। NSE Nifty 188.25 अंक की गिरावट के साथ 17,396.90 अंक पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक में भारी नुकसान से बाजार में गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 3 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया। चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद थे।

chat bot
आपका साथी