Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं दाम

पिछले कारोबार में सोना 46991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी पिछले कारोबार में 64143 रुपये प्रति किलोग्राम से 654 रुपये घटकर 63489 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1787 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:43 PM (IST)
Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानिए क्या रह गए हैं दाम
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में भी गिरावट

नई दिल्ली, पीटीआइ। बुधवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 244 रुपये की गिरावट के साथ 46,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना की कीमतों में गिरावट को दर्शाता है। पिछले कारोबार में सोना 46,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी पिछले कारोबार में 64,143 रुपये प्रति किलोग्राम से 654 रुपये घटकर 63,489 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,787 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी मामूली गिरावट के साथ 23.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस रह गयी जिससे सोने की कीमतों में कमजोरी रही।’’

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

उधर, विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया सात पैसे टूटकर 75.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.02 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान यह 74.90 से 75.05 रुपये के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट के साथ 75.05 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: आधार से आपका पैन लिंक है या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक

सेंसेक्स 207 अंक टूटा, निफ्टी 18,250 अंक से नीचे

एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट से बुधवार को सेंसेक्स 207 अंक टूट गया। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 फीसद के नुकसान से 61,143.33 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 फीसद के नुकसान से 18,210.95 अंक रह गया।

chat bot
आपका साथी