Gold Price on 21 Oct: सोने के दाम में तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए नया रेट

गुरुवार को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। उधर घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले महज एक पैसे की तेजी के साथ 74.87 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:06 AM (IST)
Gold Price on 21 Oct: सोने के दाम में तेजी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए नया रेट
Gold Price Today Gold Gains Marginally silver jumps Rs 198

नई दिल्ली, पीटीआइ। गुरुवार को सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़ गए। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना सात रुपये की मामूली बढ़त के साथ 46,503 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 198 रुपये की तेजी के साथ 63,896 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 63,698 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 24.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, कोमेक्स में गुरुवार को सोने की कीमतों में मजबूती के साथ 1,783 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले महज एक पैसे की तेजी के साथ 74.87 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने, विदेशी निधियों की धन निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमत की मजबूती ने रुपये की तेजी पर अंकुश लगाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.86 रुपये पर खुला तथा कारोबार के दौरान यह 74.69 से 74.89 रुपये के दायरे में रहा और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले मात्र एक पैसे की तेजी दर्शाता 74.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

उधर, BSE Sensex में गुरुवार को 336.46 अंक की गिरावट आयी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 336.46 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत टूटकर 18,178.10 अंक पर बंद हुआ।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहें जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

chat bot
आपका साथी