Gold Price Today: सोने की वायदा कीमत में गिरावट, चांदी में आई तेजी, जानिए क्या हैं भाव

Gold Price Todayघरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी 2021 वायदा के सोने की कीमत मंगलवार सुबह 81 रुपये की गिरावट के साथ 48813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:49 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 02:32 PM (IST)
Gold Price Today: सोने की वायदा कीमत में गिरावट, चांदी में आई तेजी, जानिए क्या हैं भाव
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत मंगलवार सुबह 81 रुपये की गिरावट के साथ 48,813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 0.10 फीसद या 49 रुपये की गिरावट के साथ 48,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखी गई।

सोने से इतर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी का भाव 0.46 फीसद या 301 रुपये की तेजी के साथ 65,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखी गई।

वैश्विक बाजार में सोना

वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह सोने की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.41 फीसद या 7.50 डॉलर की तेजी के साथ 1,837.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.19 फीसद या 3.46 डॉलर की गिरावट के साथ 1,837.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वैश्विक बाजार में चांदी

वैश्विक बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में तेजी और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 1.48 फीसद या 0.37 डॉलर की तेजी के साथ 25.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.69 फीसद या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 25.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी