Gold Price Today: गिर गए सोने के वायदा भाव, चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

Gold Price Today सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.48 फीसद या 243 रुपये की गिरावट के साथ 50596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:49 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:05 PM (IST)
Gold Price Today: गिर गए सोने के वायदा भाव, चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexels

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार सुबह गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने का भाव सोमवार सुबह 0.48 फीसद या 243 रुपये की गिरावट के साथ 50,596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने में गिरावट देखी गई। सोमवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा और वैश्विक हाजिर दोनों ही कीमतें गिरावट के साथ ट्रेंड करती दिखाई दी।

वहीं, चांदी की घरेलू वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली। सोमवार सुबह दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 1.66 फीसद या 1,036 रुपये की गिरावट के साथ 61,413 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा चांदी की वैश्विक हाजिर और वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें (Share Market Tips: इन शेयरों में निवेश कर हो सकते हैं मालामाल, मिड और स्मॉल कैप में आएगी बंपर तेजी)

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत

वैश्विक स्तर पर सोमवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.38 फीसद या 7.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,898.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.22 फीसद या 4.21 डॉलर की गिरावट के साथ 1,897.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो सोमवार सुबह इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 1.88 फीसद या 0.46 डॉलर की गिरावट के साथ 24.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 1.67 फीसद या 0.41 डॉलर की गिरावट के साथ 24.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी।

chat bot
आपका साथी