Gold Price Today: सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए क्या हैं कीमतें

Gold Price Today एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.14 फीसद या 69 रुपये की गिरावट के साथ 49600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:31 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:48 AM (IST)
Gold Price Today: सोने के वायदा भाव में गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए क्या हैं कीमतें
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर Pic Credit: Pexels

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू वायदा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने-चांदी के भाव गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.14 फीसद या 69 रुपये की गिरावट के साथ 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा दिसंबर वायदे का सोने का भाव इस समय एमसीएक्स पर 0.13 फीसद या 65 रुपये की गिरावट के साथ 49,585 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई ।

यह भी पढ़ें (Share Market Tips: बाजार की अस्थिरता का करें वास्तविक निवेश में इस्तेमाल, मिलेगा मोटा मुनाफा, जानिए कैसे)

उधर चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में सोमवार सुबह भारी गिरावट देखने को मिली। दिसंबर वायदा की चांदी का भाव एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर 0.75 फीसद या 444 रुपये की गिरावट के साथ 58,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई।

वैश्विक स्तर पर सोना

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.08 फीसद या 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,864.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसद या 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,861.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर चांदी

वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.40 फीसद या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.02 फीसद या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।

chat bot
आपका साथी