Gold Price on 16 Sept: आज सोना और चांदी दोनों हो गए सस्ते, खरीदारी के लिए हैं बेहतर मौका

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 73.45 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1786 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.60 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:00 AM (IST)
Gold Price on 16 Sept: आज सोना और चांदी दोनों हो गए सस्ते, खरीदारी के लिए हैं बेहतर मौका
पिछले कारोबार में गोल्ड 46,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई, इसके साथ चांदी के दाम भी कम हो गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 491 रुपये की गिरावट के साथ 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में गोल्ड 46,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 724 रुपये की गिरावट के साथ 61,541 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 62,265 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे बढ़कर 73.45 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,786 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.60 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के साथ सोना कमजोर होकर 1,790 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गया।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:00 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 416 रुपये यानी 0.89 फीसद कम होकर 46480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:00 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 416 रुपये यानी 0.89 फीसद गिरकर 46480 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

सेंसेक्स पहली बार 59,000 के पार, निफ्टी भी रेकॉर्ड ऊंचाई पर

उधर, बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 417.96 अंक उछलकर पहली बार 59,000 अंक के पार बंद हुआ। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 417.96 अंक यानी 0.71 फीसद की तेजी के साथ 59,141.16 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 59,204.29 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.05 अंक यानी 0.63 प्रतिशत मजबूत होकर नई ऊंचाई 17,629.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह रेकॉर्ड 17,644.60 अंक तक चला गया था।

chat bot
आपका साथी