Gold Price on 26 Oct: सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

Gold Price on 26 Oct मंगलवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1802 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। चांदी पिछले कारोबार में 64740 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:59 PM (IST)
Gold Price on 26 Oct: सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती
Gold Price Today Gold declines marginally silver moves lower

नई दिल्ली, पीटीआइ। मंगलवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखी गई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 5 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 287 रुपये की गिरावट के साथ 64,453 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 64,740 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,802 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 24.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

मंगलवार को COMEX पर हाजिर सोने की कीमतों में 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 1,802 डॉलर प्रति औंस पर सोने की कीमत कमजोर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, मंगलवार को मजबूत डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण सोने की कीमतों में दबाव रहा।

सोने की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:39 बजे दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 131 रुपये यानी 0.27 फीसद गिरकर 48069 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:40 बजे दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 405 रुपये यानी 0.61 फीसद टूटकर 65734 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

सेंसेक्स 383 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,250 अंक के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में लिवाली के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 383 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 फीसद की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंक या 0.79 फीसद के लाभ से 18,268.40 अंक पर बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी