Gold Price Today: सस्ता हो गया सोना, चांदी के हाजिर भाव में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

Gold Price Today सोने के भाव में 212 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे सोने का भाव गिरकर 47308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:52 PM (IST)
Gold Price Today: सस्ता हो गया सोना, चांदी के हाजिर भाव में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें
Gold Price Today P C : Pexels

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव (Gold Price) में 212 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव गिरकर 47,308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आने के चलते घरेलू स्तर पर कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की बात करें, तो इसकी घरेलू हाजिर कीमत (Silver Price) में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज हुई। चांदी के हाजिर भाव में 973 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से चांदी का भाव 70,646 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 71,619 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सोने का वैश्विक भाव मंगलवार को गिरावट के साथ 1,834 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक भाव 27.34 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेड करता दिखा।

घरेलू वायदा बाजार में सोना

घरेलू वायदा बाजार में भी सोने के कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार शाम चार जून, 2021 वायदा के सोने का भाव 0.35 फीसद या 169 रुपये की गिरावट के साथ 47,782 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, पांच अगस्त, 2021 वायदा के सोने का भाव इस समय 0.11 फीसद या 55 रुपये की गिरावट के साथ 48,314 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

14 मई को है अक्षय तृतिया

अक्षय तृतिया (Akshaya Tritiya 2021) से पहले सस्ते में सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखातीज कहते हैं। इस बार आखातीज 14 मई को मनाई जाएगी। अक्षय तृतिया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस दिन को विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस बार देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में लॉकडाउन प्रतिबंध होने के चलते आखातीज पर सोने-चांदी की खरीदारी पहले की अपेक्षा कम रहने का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी