Gold Price on 22 Oct: शुक्रवार को सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें किस दाम में बिक रहा है सोना

दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 158 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी के साथ सोने की कीमत बढ़कर 46678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अपने पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:46 AM (IST)
Gold Price on 22 Oct: शुक्रवार को सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें किस दाम में बिक रहा है सोना
दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 158 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली।

नई दिल्ली, पीटीआइ। HDFC Securities के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कीमती धातु की कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 158 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी के साथ सोने की कीमत बढ़कर 46,678 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अपने पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 46,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में 180 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसी के साथ चांदी की कीमत 64,210 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 64,030 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे निशान के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी भी सपाट होकर 24.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "कोमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) में हाजिर सोने की कीमतों में शुक्रवार को आधा फीसदी की तेजी के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। डॉलर के कमजोर होने से भी इसे समर्थन मिला।"

सोने का वायदा भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 236 रुपये की तेजी के साथ 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 236 रुपये या 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, इस दौरान 11,250 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.57 फीसद बढ़कर 1,792.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मजबूत हाजिर मांग के चलते प्रतिभागियों ने अपना दांव को बढ़ाया, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 405 रुपये की तेजी के साथ 65,418 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 405 रुपये या 0.62 फीसद की तेजी के साथ 65,418 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इस दौरान 9,193 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

chat bot
आपका साथी