Gold Rate On 28 Oct: सोने के दाम में बढ़ोतरी, चांदी की कीमत में भी इजाफा, जानिए आज के भाव

Gold Price Today राष्ट्रीय राजधानी में रुपये की गिरावट की वजह से बुधवार को सोने की कीमतें 188 रुपये बढ़कर 51220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में गोल्ड 51032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:35 AM (IST)
Gold Rate On 28 Oct: सोने के दाम में बढ़ोतरी, चांदी की कीमत में भी इजाफा, जानिए आज के भाव
Gold gains Rupees 188 silver rises Rupees 342

नई दिल्ली, पीटीआइ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रुपये की गिरावट की वजह से बुधवार को सोने की कीमतें 188 रुपये बढ़कर 51,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में गोल्ड 51,032 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, चांदी की बात की जाए तो यह भी 342 रुपये बढ़कर 62,712 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 62,370 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी रही, दिन में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 188 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

घरेलू इक्विटी बाजार में भारी बिकवाली और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण बुधवार को रुपए में 16 पैसे की गिरावट के साथ 73.87 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,906.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 24.45 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

वायदा कारोबार में बुधवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह 10:10 बजे दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 61 रुपये यानी 0.12 फीसद की गिरावट के साथ 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

इससे पिछले वाले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का रेट 50,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सप्ताह की तीसरे कारोबारी सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव मंगलवार की तुलना में बढ़त के साथ खुला था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी