Gold Futures Price on 16 July: सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव

Gold Futures Price on 16 July चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर 20 रुपये की गिरावट के साथ 49400 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 07:49 AM (IST)
Gold Futures Price on 16 July: सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव
Gold Futures Price on 16 July: सोने की वायदा कीमतों में गिरावट, चांदी भी फिसली, जानिए भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने की वायदा कीमतों में गुरुवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर 49 रुपये की गिरावट के साथ 49,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर एमसीएक्स पर 24 रुपये की गिरावट के साथ 49,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव गुरुवार सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर 20 रुपये की गिरावट के साथ 49,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 67 रुपये की गिरावट के साथ 52,991 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वैश्विक बाजार में भी गुरुवार सुबह चांदी की वायदा और हाजिर दोनों ही कीमतों में गिरावट देखी गई है।

यह भी पढ़ें:  Retirement Fund तैयार करने के लिए बेहतर निवेश विकल्प है National Pension System, जानिए क्या है खासियत

वायदा बाजार में इस तरह तय होती हैं कीमतें

सोने का व्यापार दो तरह से होता है। एक हाजिर बाजार में और दूसरा वायदा बाजार में। वायदा कारोबार कमोडिटी एक्सचेंज पर किया जाता है। वायदा बाजार में वस्तु को डिजिटल माध्यम से बेचा और खरीदा जाता है। वायदा बाजार में वस्तु के पुराने और नए भावों के आधार पर भविष्य के भावों में सौदे किये जाते हैं। इस बाजार में एक तय तारीख तक के लिए सौदे होते हैं। वायदा बाजार का सीधा असर हाजिर बाजार पर पड़ता है। हाजिर बाजार और वायदा बाजार में वस्तु के भाव में कोई बड़ा अंतर नहीं होता है।

सोने का वैश्विक भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार सुबह सोने की वायदा कीमत में गिरावट और हाजिर कीमत में बढ़त देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.01 फीसद या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1,813.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव गुरुवार सुबह 0.03 फीसद या 0.55 डॉलर की बढ़त के साथ 1,810.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक वायदा कीमत 0.03 फीसद या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 19.76 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.41 फीसद या 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 19.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी