वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आज होगी FSDC की अहम बैठक, कोविड-19 सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में FSDC की यह तीसरी बैठक होगी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 09:20 AM (IST)
वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आज होगी FSDC की अहम बैठक, कोविड-19 सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
वित्त मंत्री की अध्यक्षता में आज होगी FSDC की अहम बैठक, कोविड-19 सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली, पीटीआइ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फाइनेंशियल स्टैबिलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल (FSDC) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोविड-19 के वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था पर हुए असर सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद FSDC की यह पहली बैठक होगी। इस परिषद में रिजर्व बैंक के गवर्नर और वित्तीय क्षेत्र के अन्य नियामक शामिल होते हैं। सूत्रों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। 

(यह भी पढ़ेंः SBI ग्राहकों के लिए EMI टालना हुआ और आसान, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस)

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कोविड-19 संकट की वजह से चालू वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी में संकुचन की आशंका पैदा हो गई है। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में FSDC की यह तीसरी बैठक होगी।

आरबीआइ गवर्नर के अलावा सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi), इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरपर्सन FSDC के सदस्य हैं। वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।   

इस बैठक में 12 मई को सरकार की ओर से घोषित करीब 21 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के विभिन्न आयामों पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के इस वक्त में देश के विभिन्न सेक्टर्स की मदद के लिए इस पैकेज की घोषणा की है।

(यह भी पढ़ेंः Post Office Savings Account: पोस्ट ऑफिस खाता Online ऐसे करें एक्सेस, जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका) 

सूत्रों के मुताबिक फरवरी से अब तक आरबीआई द्वारा इकोनॉमी को मजबूती देने के लिए घोषित विभिन्न उपायों एवं उनके असर के बारे में FSDC की बैठक में चर्चा होगी। 

आरबीआइ ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोविड-19 का असर अनुमान से ज्यादा गंभीर देखने को मिला है और चालू वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमी में संकुचन देखने को मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी