FPI ने अक्टूबर में अबतक भारतीय बाजारों से 3,825 करोड़ रुपये निकाले

अक्टूबर में एफपीआई ने अभी तक बांड बाजार से 1494 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसी तरह उन्होंने शेयरों से 2331 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस तरह एक से 22 अक्टूबर के दौरान उन्होंने भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 3825 करोड़ रुपये निकाले हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 04:02 PM (IST)
FPI ने अक्टूबर में अबतक भारतीय बाजारों से 3,825 करोड़ रुपये निकाले
FPIs remain net sellers in October pull out Rs 3825 crore

नई दिल्ली, पीटीआइ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) अक्टूबर में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से 3,825 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पिछले दो माह में FPI ने कर्ज या बांड बाजार में जबरदस्त निवेश किया था। उन्होंने सितंबर में बांड बाजार में 13,363 करोड़ रुपये और अगस्त में 14,376.2 करोड़ रुपये जमा किए थे।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में एफपीआई ने अभी तक बांड बाजार से 1,494 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसी तरह उन्होंने शेयरों से 2,331 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस तरह एक से 22 अक्टूबर के दौरान उन्होंने भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 3,825 करोड़ रुपये निकाले हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने सॉफ्टवेयर कंपनियों के 5,406 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। हालांकि, सॉफ्टवेयर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। ऐसे में यह निश्चित रूप से मुनाफावसूली का मामला है। वित्तीय सेवा कंपनियों में एफपीआई ने लिवाली की है।’’

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक (प्रबंधक शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एफपीआई बाजार में किनारे पर खड़े हैं तथा वे 'देखो और इंतजार करो" की नीति अपना रहे हैं। इस दौरान वे मुनाफा काट रहे हैं।’’

chat bot
आपका साथी