मई में FPIs ने इक्विटी में लगाए 9,000 करोड़ रुपये, डेट से निकाले 21,418 करोड़ रुपये

FPI ने भारतीय इक्विटी बाजार में मई में अबतक 9000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:14 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:02 AM (IST)
मई में FPIs ने इक्विटी में लगाए 9,000 करोड़ रुपये, डेट से निकाले 21,418 करोड़ रुपये
मई में FPIs ने इक्विटी में लगाए 9,000 करोड़ रुपये, डेट से निकाले 21,418 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, पीटीआई। मई में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय इक्विटी बाजार में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इसकी मुख्य वजह यह रही है कि इस दौरान कई कंपनियों के शेयर आकर्षक भाव पर उपलब्ध रहे हैं। इसके अलावा एचयूएल से जुड़े एक सौदे ने भी निवेश की रकम बढ़ाने में मदद की है। जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशक कोविड-19 के मामलों और सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील के असर पर भी नजर रखेंगे। अप्रैल में विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजार से 6,883 करोड़ रुपये की निकासी की थी। उससे पहले मार्च में भी उन्होंने इक्विटी बाजार से 61,973 करोड़ रुपये निकाल लिए थे। हालांकि फरवरी में एफपीआइ ने भारतीय इक्विटी बाजार में 1,820 करोड़ रुपये की रकम का निवेश किया था।

डिपोजिटरी आंकड़ों के मुताबिक मई के शुरुआती 22 दिनों में विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजारों में 9,089 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हालांकि, इसी अवधि में उन्होंने डेट मार्केट से 21,418 करोड़ रुपये निकाल लिए। आशिका स्टॉक ब्रोकर्स के रिसर्च प्रमुख आशुतोष मिश्रा का कहना था कि मई में अब तक के 15 कारोबारी सत्रों में से 12 में विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से बिकवाली की। 

मॉर्निंगस्टार इंडिया के सीनियर एनालिस्ट मैनेजर (रिसर्च) हिमांशु श्रीवास्तव का कहना था कि इस वर्ष शेयर बाजारों की तेज गिरावट के बाद कई शेयरों के दाम आकर्षक स्तर पर आ जाने को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने इक्विटी बाजार में दिलचस्पी दिखाई है।

chat bot
आपका साथी