FPI Investment: सितंबर में FPI के तहत अब तक हुआ 16,305 करोड़ रुपये का नेट इनवेस्टमेंट

FPI के तहत अब तक सितंबर में कुल 16305 करोड़ रुपये का नेट इनवेस्टमेंट हुआ है। डिपॉजिटरी से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1 से 17 सितंबर के बीच विदेशी निवेशकों ने शेयर में 11287 करोड़ रुपये और डेट सेगमेंट में 5018 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

By Abhishek PoddarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:08 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:08 PM (IST)
FPI Investment: सितंबर में FPI के तहत अब तक हुआ 16,305 करोड़ रुपये का नेट इनवेस्टमेंट
FPI सितंबर में अब तक 16,305 करोड़ रुपये का नेट इनवेस्टमेंट किया है

नई दिल्ली, पीटीआइ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) सितंबर में अब तक 16,305 करोड़ रुपये का नेट इनवेस्टमेंट किया है और वे भारतीय बाजारों में नेट बायर्स बने रहे। डिपॉजिटरी से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 17 सितंबर के बीच विदेशी निवेशकों ने शेयर में 11,287 करोड़ रुपये और डेट सेगमेंट में 5,018 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया। इस दौरान कुल शुद्ध निवेश 16,305 करोड़ रुपये रहा। वहीं अगस्त में FPI निवेश 16,459 करोड़ रुपये था।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय शेयरों में निवेश कुछ समय से अस्थिर रहा है। हालांकि, भारतीय शेयर बाजारों में निरंतर रैली FPI को नजरअंदाज करना मुश्किल होता और वे इसे मिसिंग आउट करने के बजाय इसका हिस्सा बनना चुनते। साथ ही, भारत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण और प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य बना हुआ है।"

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार के अनुसार, FPI होटल और यात्रा जैसे क्षेत्रों में रुचि दिखा रहे हैं क्योंकि इन क्षेत्रों ने अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। धातु और बीमा जैसे क्षेत्रों में कुछ मुनाफावसूली देखी जा रही है, जिसकी काफी सराहना हुई थी। कोटक सिक्योरिटीज में शेयर टेक्निकल रिसर्च के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने कहा कि सभी उभरते बाजारों में सितंबर 2021 में अब तक FPI प्रवाह देखा गया है।

"ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस में प्रवाह क्रमशः 2,597 मिलियन अमरीकी डालर, 535 मिलियन अमरीकी डालर, 290 मिलियन अमरीकी डालर, 162 मिलियन अमरीकी डालर और 71 मिलियन अमरीकी डालर के सकारात्मक स्तर पर है।"

चौहान ने कहा कि, "फेडरल रिजर्व द्वारा क्वांटिटेटिव सहजता में कमी के बाद भारतीय इक्विटी बाजारों में FPI प्रवाह घट सकता है। सामान्य तौर पर, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में वृद्धि से FPI भारत जैसे उभरते बाजारों से बाहर निकलते हैं, जिन्हें विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में जोखिम भरा माना जाता है।"

chat bot
आपका साथी