बीते हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से 4 के M-Cap में हुआ कुल 68,459 करोड़ रुपये का इजाफा, HUL व Infosys सबसे अधिक फायदे में

टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस (TCS) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) इन्फोसिस (Infosys) हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) एचडीएफसी (HDFC) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एसबीआई (SBI) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का स्थान रहा।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:07 AM (IST)
बीते हफ्ते टॉप-10 कंपनियों में से 4 के M-Cap में हुआ कुल 68,459 करोड़ रुपये का इजाफा, HUL व Infosys सबसे अधिक फायदे में
10 Most Valued Companies P C : Flickr

नई दिल्ली, पीटीआइ। बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 4 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 68,458.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इनमें से सबसे अधिक फायदा हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस को हुआ है। बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

वहीं, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में कुल 43,703.55 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसद नीचे आया है।

बीते हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 26,832.3 करोड़ रुपये बढ़कर 5,82,874.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,628.79 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,108.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 9,358.6 करोड़ रुपये बढ़कर 12,19,577.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 7,639.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 14,10,557.79 करोड़ रुपये हो गया।

इससे इतर बीते हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,948.73 करोड़ रुपये घटकर 3,68,407.96 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 12,796.03 करोड़ रुपये घटकर 4,49,176.18 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,908.63 करोड़ रुपये घटकर 3,49,019.23 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,644.88 करोड़ रुपये घटकर 4,36,390.78 करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,503.96 करोड़ रुपये घटकर 8,16,587.81 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का बाजार पूंजीकरण 1,901.32 करोड़ रुपये टूटकर 3,67,425.99 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप-10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई (SBI), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का स्थान रहा।

chat bot
आपका साथी