विदेशी मुद्रा भंडार में 1.444 अरब डॉलर का इजाफा, स्वर्ण भंडार के मूल्य में आया 100 करोड़ डॉलर से अधिक का उछाल

पिछले कुछ समय के दौरान लगातार हुई बढ़ोतरी के चलते इस वर्ष 29 जनवरी को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले वर्ष जून में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:23 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:41 AM (IST)
विदेशी मुद्रा भंडार में 1.444 अरब डॉलर का इजाफा, स्वर्ण भंडार के मूल्य में आया 100 करोड़ डॉलर से अधिक का उछाल
विदेशी मुद्रा भंडार P C : Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले सप्ताह 1.444 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। आरबीआइ द्वारा दी जानकारी के अनुसार, इस बढ़ोतरी के साथ सात मई को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 589.465 अरब डॉलर पर जा पहुंचा। देश का विदेशी मुद्रा भंडार उससे एक सप्ताह पहले यानी 30 अप्रैल को खत्म सप्ताह में 3.913 अरब डॉलर बढ़कर 588.02 अरब डॉलर हो गया था।

पिछले कुछ समय के दौरान लगातार हुई बढ़ोतरी के चलते इस वर्ष 29 जनवरी को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 590.185 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले वर्ष जून में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

आरबीआइ द्वारा दी जानकारी के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में 43.4 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इससे इन परिसंपत्तियों का मूल्य बढ़कर 546.493 अरब डॉलर पर जा पहुंचा।

एफसीए में डॉलर समेत यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है। इनके मूल्य की गणना भी डॉलर के भाव में ही की जाती है। आरबीआइ के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.016 अरब डॉलर उछलकर 36.48 अरब डॉलर पर जा पहुंचा।

chat bot
आपका साथी