खरीफ सीजन में साढ़े चौदह करोड़ टन पैदावार का अनुमान, दलहन में 20 फीसद की बढ़त की उम्‍मीद

मानसून सीजन की शानदार बारिश के चलते चालू खरीफ सीजन में रिकार्ड पैदावार का अनुमान लगाया गया है। खरीफ सीजन 2020-21 में कुल साढ़े चौदह करोड़ टन खाद्यान्न की पैदावार होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय की ओर से खरीफ सीजन के लिए पहला एडवांस एस्टीमेट जारी किया गया।

By Manish MishraEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:25 AM (IST)
खरीफ सीजन में साढ़े चौदह करोड़ टन पैदावार का अनुमान, दलहन में 20 फीसद की बढ़त की उम्‍मीद
खेत में हल चलाते किसान की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून सीजन की शानदार बारिश के चलते चालू खरीफ सीजन में रिकार्ड पैदावार का अनुमान लगाया गया है। खरीफ सीजन 2020-21 में कुल साढ़े चौदह करोड़ टन खाद्यान्न की पैदावार होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय की ओर से मंगलवार को खरीफ सीजन के लिए पहला एडवांस एस्टीमेट जारी किया गया। चालू मानसून सीजन में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता से चौतरफा बरसात हुई है। 16 सितंबर तक देशभर में कुल सात फीसद अधिक बारिश हुई है। ज्यादातर खाद्य उत्पादक राज्यों में सामान्य बरसात दर्ज की गई है। रबी सीजन की तैयारी के सम्मेलन में राज्यों की ओर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह पहला एडवांस एस्टीमेट जारी किया गया है। 

इसके मुताबिक खरीफ सीजन 2020-21 के दौरान कुल खाद्यान्न का उत्पादन 14.45 करोड़ टन होगा। यह आंकड़ा पिछले खरीफ सीजन 2019-20 के मुकाबले मामूली रूप से अधिक है। पिछले सीजन में 14.34 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ था। दलहन फसलों की पैदावार 93 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल के खरीफ सीजन में 77 लाख टन उत्पादन हुआ था। यह अनुमान पिछले साल के मुकाबले 20 फीसद अधिक है। चावल की पैदावार चालू सीजन में 10.23 करोड़ टन होने का अनुमान है। मोटे अनाज वाली फसलों के उत्पादन में 2.7 फीसद की वृद्धि का अनुमान है। इन फसलों का कुल उत्पादन 3.28 करोड़ टन होगा। 

जून से सितंबर तक सक्रिय रहने वाला मानसून सीजन पिछले 50 सालों में पहली बार सर्वाधिक बरसा है। इसके चलते खरीफ सीजन की फसलों का बोआई रकबा बढ़ा है। इसका असर पैदावार पर पड़ना तय माना जा रहा है। चालू खरीफ सीजन 2020-21 के दौरान तिलहन वाली फसलों का उत्पादन 2.57 करोड़ टन रहने का अनुमान है। उत्पादन का यह आंकड़ा पिछले साल 2019-20 के मुकाबले 34 लाख टन ज्यादा है। गन्ने का उत्पादन 39.98 करोड़ टन रहने का अनुमान है। जबकि कपास की पैदावार 3.71 करोड़ गांठ होगी। पिछले साल कपास का उत्पादन 3.54 करोड़ गांठ (एक गांठ में 170 किलो कपास) हुआ था।

chat bot
आपका साथी