वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पीएसयू को निर्देश, पूंजीगत खर्च में लाएं तेजी

चालू वित्त वर्ष में 7 सीपीएसई के लिए 124825 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। (PC PTI)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:55 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पीएसयू को निर्देश, पूंजीगत खर्च में लाएं तेजी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पीएसयू को निर्देश, पूंजीगत खर्च में लाएं तेजी

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय सार्वजनिक कंपनियों (सीपीएसई) को अपने पूंजीगत खर्च को तय समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। शुक्रवार को वित्त मंत्री ने 7 सीपीएसई के सीएमडी के साथ बैठक की। बैठक में चालू वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान सीपीएसई के लिए तय पूंजीगत खर्च की समीक्षा की गई।

चालू वित्त वर्ष में 7 सीपीएसई के लिए 1,24,825 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि कोशिश यह होनी चाहिए कि तय लक्ष्य की 50 फीसद राशि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक खर्च हो जाए।

FM Smt. @nsitharaman held a meeting through Video Conf. today with Secretaries, and CMDs of 7 CPSEs of @shipmin_india, @MORTHIndia, @MoHUA_India, @DefenceMinIndia, @DoT_India to review the capital expenditure in this financial year. (1/4)

Read More➡️ https://t.co/5ol3D31tyR" rel="nofollow pic.twitter.com/i0g0wrGJvV

— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 14, 2020

The combined CAPEX target for FY 2020-21 for these 7 CPSEs is Rs. 1,24,825 crore. This was 3rd in the ongoing series of meetings that the Finance Minister is having with various stakeholders to accelerate the economic growth in the backdrop of #COVID19 pandemic. (2/4)— Ministry of Finance (@FinMinIndia) August 14, 2020

उन्होंने कहा कि सीपीएसएई भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सीपीएसई के बेहतर प्रदर्शन से अर्थव्यवस्था को कोविड 19 के असर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह असाधारण समय है और इस दौरान असाधारण प्रयास की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी