फेसबुक ने जारी किए Q3 के रिजल्‍ट, इनकम में 17 फीसद की बढ़ोतरी

दुनिया भर की सरकारों की गहन छानबीन के बीच विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक ने तीसरी तिमाही के राजस्व में 29 बिलियन डॉलर 35 प्रतिशत (ऑन-ईयर) और 28.3 बिलियन डॉलर विज्ञापन राजस्व कमाई की सूचना दी है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:35 AM (IST)
फेसबुक ने जारी किए Q3 के रिजल्‍ट, इनकम में 17 फीसद की बढ़ोतरी
सोशल नेटवर्किंग साइट ने 9.1 अरब डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की। (Pti)

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। Facebook ने अपने फाइनेंशियल रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। फेसबुक ने तीसरी तिमाही के राजस्व में 29 बिलियन डॉलर 35 प्रतिशत (ऑन-ईयर) और 28.3 बिलियन डॉलर विज्ञापन राजस्व कमाई की सूचना दी है। सोशल नेटवर्किंग साइट ने 9.1 अरब डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

तीसरी तिमाही की कमाई के बाद फेसबुक के शेयरों में 1.9 की तेजी आई है। कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, लगभग 2.8 बिलियन लोग दैनिक आधार पर इसके कम से कम एक ऐप का उपयोग कर रहे हैं, और 3.6 बिलियन लोग सितंबर में मासिक आधार पर कम से कम एक का उपयोग करते हैं।

दुनिया भर की सरकारों की गहन छानबीन के बीच, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में, सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, हमने इस तिमाही में अच्छी प्रगति की है और हमारा समुदाय लगातार बढ़ रहा है। मैं अपने रोडमैप को लेकर विशेष रूप से रचनाकारों, वाणिज्य और मेटावर्स के निर्माण में मदद करने के लिए उत्साहित हूं।

फेसबुक के दैनिक सक्रिय यूजर 1.93 बिलियन तक पहुंच गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत या 110 मिलियन अधिक हैं, जबकि महीनों के सक्रिय उपयोगकर्ताओं में पिछले वर्ष की तुलना में 170 मिलियन या 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फेसबुक वर्तमान में 68,177 लोगों को रोजगार दे रहा है जो साल-दर-साल 20 प्रतिशत की वृद्धि है।

chat bot
आपका साथी