जून महीने में निर्यात 12.41 फीसद की कमी, आयात भी 47.59 फीसद घटा

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान निर्यात 36.71 फीसद की गिरावट के साथ 51.32 अरब डॉलर पर रहा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:09 AM (IST)
जून महीने में निर्यात 12.41 फीसद की कमी, आयात भी 47.59 फीसद घटा
जून महीने में निर्यात 12.41 फीसद की कमी, आयात भी 47.59 फीसद घटा

नई दिल्ली, पीटीआइ। पेट्रोलियम, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग गुड्स और रत्न एवं आभूषण सामग्रियों की शिपमेंट में कमी की वजह से जून में भारत के निर्यात में लगातार चौथे महीने गिरावट देखने को मिली। जून में भारत की ओर से किया जाने वाला निर्यात 12.41 फीसद की कमी के साथ 21.91 अरब डॉलर पर रह गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में आयात भी 47.59 फीसद की गिरावट के साथ 21.11 अरब डॉलर पर रह गया। इस तरह जून में 0.79 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस दर्ज किया गया। पिछले साल जून में 15.28 अरब डॉलर का व्यापार घाटा रहा था। 

(यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2020 Highlights: भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio, Jio TV+, Jio Glass का हुआ ऐलान)   

आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के दौरान निर्यात 36.71 फीसद की गिरावट के साथ 51.32 अरब डॉलर पर रहा। इसी तरह आयात 52.43 फीसद की गिरावट के साथ 60.44 अरब डॉलर पर रह गया। इस अवधि में 9.12 अरब डॉलर का व्यापार घाटा दर्ज किया गया।   

वहीं, तेल का आयात 55.29 फीसद की गिरावट के साथ 4.93 अरब डॉलर का रह गया। दूसरी ओर सोने का निर्यात 77.42 फीसद की कमी 60.87 करोड़ डॉलर पर रह गया।

आयात-निर्यात का यह आंकड़ा ऐसे समय पर आया है, जब पूरी दुनिया कोरोनवायरस से जूझ रही है। इस महामारी की वजह से स्वास्थ्य के साथ-साथ उद्योग पर भी उल्लेखनीय असर पड़ा है। दूसरी ओर चीन के साथ सैन्य झड़प के बाद भारत में चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार का जोर देश को आत्मनिर्भर बनाने पर है।

chat bot
आपका साथी