13 महीनों में 79.48 लाख लोगों को मिला रोजगार, सितंबर में 9.73 लाख को मिली नौकरी

भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से वेतन रजिस्टर पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले 9.73 लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 01:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 08:59 AM (IST)
13 महीनों में 79.48 लाख लोगों को मिला रोजगार, सितंबर में 9.73 लाख को मिली नौकरी
13 महीनों में 79.48 लाख लोगों को मिला रोजगार, सितंबर में 9.73 लाख को मिली नौकरी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। रिटायरमेंट बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से वेतन रजिस्टर पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर में पिछले साल के मुकाबले 9.73 लाख नए लोगों को रोजगार दिया गया है। यह संख्या सितंबर 2017 के बाद किसी एक माह में दिए गए रोजगार के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है। पिछले साल सितंबर में 4.11 लाख लोगों को रोजगार मिला था।

मिली जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2017 से सितंबर 2018 की 13 महीने के बीच ईपीएफओ की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 79.48 लाख लोगों को रोजगार मिला। इस साल मार्च में 2.36 लाख लोगों को ईपीएफओ योजना में जोड़ा गया। अगर तेरह महीने के आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या मार्च में सबसे कम रही।

ईपीएफओ ने जारी आंकड़ों में बताया है कि सितंबर महीने में ईपीएफओ की भविष्य निधि योजना से जुड़े 2.69 लाख लोग 18 से 21 साल की आयु वर्ग के रहे जबकि 2.67 लाख 22 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के रहे।

ईपीएफओ में हाल ही में कुछ प्रमुख बदलाव हुए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सेवा छोड़ने के एक महीने बाद मेंबर्स 75 फीसद धन की निकासी कर सकते हैं और बाकी बची 25 फीसद राशि 2 महीने बाद निकाल सकते हैं। इसके अलावा जिन ईपीएफ अकाउंट में 10 लाख से ज्यादा रकम जमा है, उसे ऑनलाइन नहीं निकाला जा सकता है। प्रॉविडेंट फंड में जमा रकम को निकालने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी