इन सेक्‍टर ने जून में दिखाई शानदार तरक्‍की, जानें हर क्षेत्र के ताजा आंकड़े

देश में आठ बुनियादी उद्योगों (Eight core sectors growth) की वृद्धि दर (growth rate) इस साल जून में 8.9 प्रतिशत रही है। Natural Gas Steel Coal और Electricity उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योगों के कामधाम में बेहतर प्रगति हुई है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:01 AM (IST)
इन सेक्‍टर ने जून में दिखाई शानदार तरक्‍की, जानें हर क्षेत्र के ताजा आंकड़े
8 बुनियादी उद्योगों के तहत कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली आते हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। देश में आठ बुनियादी उद्योगों (Eight core sectors growth) की वृद्धि दर (growth rate) इस साल जून में 8.9 प्रतिशत रही है। Natural Gas, Steel, Coal और Electricity उत्पादन बढ़ने से बुनियादी उद्योगों के कामधाम में बेहतर प्रगति हुई है। 8 बुनियादी उद्योगों के तहत कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली आते हैं। इनमें पिछले साल जून में 12.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

बीते साल जून में 8 बुनियादी औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का कारण Covid-19 mahamari की रोकथाम के लिये देश भर में लगाया गया ‘लॉकडाउन’ था। इस साल मई में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 16.3 प्रतिशत, जबकि अप्रैल में 60.9 प्रतिशत थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 7.4 प्रतिशत, 20.6 प्रतिशत, 2.4 प्रतिशत, 25 प्रतिशत, 4.3 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत की तेजी रही।

वहीं पिछले साल जून में Coal, Natural Gas, रिफाइनरी उत्पाद, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन में क्रमश: 15.5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 8.9 प्रतिशत, 23.2 प्रतिशत, 6.8 प्रतिशत और 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

कच्चे तेल का उत्पादन जून में 1.8 प्रतिशत घटा जबकि जून 2020 में इसमें 6 प्रतिशत की गिरावट आई थी। उर्वरक क्षेत्र में जून महीने में 2 प्रतिशत की वृद्धि रही। चालू वित्त वर्ष में अपैल-जून तिमाही के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 25.3 प्रतिशत रही जबकि एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में इसमें 23.8 प्रतिशत की गिरावट आई।

chat bot
आपका साथी