बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 81,250 करोड़ रुपये बढ़ा

देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल 81250.83 करोड़ रुपये बढ़ा। बजाज फाइनेंस ने 2797.59 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ बाजार पूंजीकरण को 331436 करोड़ रुपये पर पहुंचाया। वहीं एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1323.64 करोड़ रुपये उछलकर 780174.61 करोड़ रुपये पहुंच गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:43 AM (IST)
बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 81,250 करोड़ रुपये बढ़ा
प्रतीकात्मक तत्वीर ( P C : Flickr )

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल 81,250.83 करोड़ रुपये बढ़ा। इसका सबसे ज्यादा हिस्सा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को मिला। पिछले सप्ताह सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) तथा इन्फोसिस के पूंजीकरण में कमी आई।

पिछले सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 34,623.12 करोड़ रुपये बढ़कर 11,58,542.89 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं हिंदुस्तान यूनीलिवर (एचयूएल) का पूंजीकरण 13,897.69 करोड़ रुपये बढ़कर 5,66,950.71 करोड़, एचडीएफसी का 13,728.03 करोड़ रुपये सुधरकर 4,50, 310.13 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 6,213.06 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,756.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा आइसीआइसीआइ बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,428.5 कराड़ रुपये मजबूत होकर 4,19,776.85 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) का पूंजीकरण 4,239.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,19,679.59 करोड़ रुपये रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में बजाज फाइनेंस ने 2,797.59 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ बाजार पूंजीकरण को 3,31,436 करोड़ रुपये पर पहुंचाया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1,323.64 करोड़ रुपये उछलकर 7,80,174.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इन आठ कंपनियों के विपरीत पिछले सप्ताह आरआइएल का बाजार पूंजीकरण 40,033.57 करोड़ रुपये घटकर 12,24,336.42 करोड़ रुपये तथा इन्फोसिस का 639.11 करोड़ रुपये गिरकर 5,76,228.85 करोड़ रुपये रहा गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पिछले सप्ताह की शीर्ष 10 कंपनियां आरआइएल (RIL), टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys), एचयूएल (Hindustan Unilever Limited), एचडीएफसी (HDFC), आइसीआइसीआइ बैंक (ICICI Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और एसबीआइ (State Bank of India) रहीं।

chat bot
आपका साथी