Petrol Diesel Price Today: डीजल के भाव में नहीं हुआ कोई बदलाव, पेट्रोल में मामूली तेजी

Petrol Diesel Price on 22 Feb पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के भाव में शनिवार को पांच पैसे की तेजी दर्ज की गई।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 10:13 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 04:22 PM (IST)
Petrol Diesel Price Today: डीजल के भाव में नहीं हुआ कोई बदलाव, पेट्रोल में मामूली तेजी
Petrol Diesel Price Today: डीजल के भाव में नहीं हुआ कोई बदलाव, पेट्रोल में मामूली तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को Diesel Rate में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में कई दिन के अंतराल के बाद मामूली तेजी देखने को मिली। पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर ग्राहकों को पिछले कई दिनों से राहत मिली हुई है। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत पांच पैसे की तेजी के साथ 71.94 रुपये हो गई। हालांकि, शहर में Diesel Price 64.65 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। 

मुंबई में Petrol Price में चार पैसे की तेजी

मायानगरी मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में चार पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। महानगर में एक लीटर पेट्रोल का भाव बढ़कर 77.60 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। शहर में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको कल की ही तरह 67.75 रुपये का भुगतान करना होगा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल के भाव में शनिवार को पांच पैसे की तेजी दर्ज की गई। शहर में एक लीटर पेट्रोल का भाव शनिवार को 74.58 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया। डीजल की कीमत 66.97 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही।

चेन्नई में एक लीटर डीजल का दाम 68.27 रुपये प्रति लीटर

दक्षिणी शहर चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में पांच पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शहर में पेट्रोल का भाव 74.73 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, डीजल की कीमत 68.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। 

गुड़गांव में Petrol Price 72.04 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली से सटे नोएडा में Petrol Price 73.86 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई है। डीजल का दाम 64.97 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। गुड़गांव में पेट्रोल का भाव 72.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत 64.08 रुपये प्रति लीटर पर है। गाजियाबाद में पेट्रोल का दाम 73.73 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। डीजल का दाम 64.84 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है। 

chat bot
आपका साथी