SpiceJet के टिकट सेल ऑफर पर DGCA ने लगाई रोक, 899 रुपये में कर रही थी टिकट की पेशकश

SpiceJet ने सोमवार को पांच दिनों के एक टिकट सेल ऑफर की घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी सिर्फ 899 रुपये में एक तरफ के टिकट की पेशकश कर रही थी।

By Manish MishraEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:58 AM (IST)
SpiceJet के टिकट सेल ऑफर पर DGCA ने लगाई रोक, 899 रुपये में कर रही थी टिकट की पेशकश
SpiceJet के टिकट सेल ऑफर पर DGCA ने लगाई रोक, 899 रुपये में कर रही थी टिकट की पेशकश

नई दिल्ली, पीटीआइ। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) को सोमवार से शुरू हुए उसके टिकट सेल ऑफर पर रोक लगा दी है। डीजीसीए ने कंपनी से कहा है कि सरकार ने 24 नवंबर तक घरेलू विमान यात्रा के लिए टिकट दर तय कर रखे हैं। स्पाइसजेट ने सोमवार को पांच दिनों के एक टिकट सेल ऑफर की घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी सिर्फ 899 रुपये में एक तरफ के टिकट की पेशकश की, जिस पर टैक्स अलग से देना था।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा कि कंपनी पहले ही डीजीसीए के दिशानिर्देशों का पालन कर रही है। कंपनी के ऑफर के मुताबिक सेल के दौरान टिकट खरीदारों को अधिकतम 2,000 रुपये मूल्य का एक प्रोत्साहन कूपन दिया जाएगा, जिसका उपयोग वे भविष्य की यात्राओं में कर सकेंगे। 

ये था स्‍पाइसेट का ऑफर

Booking a SpiceJet ticket just became twice as rewarding. Book a SpiceJet ticket on sale and get a FREE FLIGHT VOUCHER equal to the value of your base fare. Offer valid between 3rd and 7th August, 2020 on bookings made for travel till 31st March, 2021. T&Cs Apply. pic.twitter.com/mCT73ebnQ6

— SpiceJet (@flyspicejet) August 2, 2020

डीजीसीए ने सोमवार दोपहर को यह सेल ऑफर रोकने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि नागर विमानन मंत्रालय ने देश में 25 मई से हवाई यात्रा शुरू करने से पहले 21 मई को एयरलाइंस के लिए घरेलू हवाई यात्रा किराये की सीमा तय करने का आदेश जारी किया था। इसके लिए सात श्रेणियां बनाई गई थीं।

अभी यह दर है तय

उड़ान अवधि  न्यूनतम किराया  अधिकतम किराया

40 मिनट या कम 2,000 6,000

40-60 मिनट         2,500 7,500

60-90 मिनट         3,000 9,000

90-120 मिनट         3,500 10,000

120-150 मिनट         4,500 13,000

150-180 मिनट         5,500 15,700

180-210 मिनट         6,500 18,600

नोट : किराया रुपये में

chat bot
आपका साथी