शेयर बाजारों में बहार, Sensex ने लगायी 834 अंक की छलांग, Bajaj Finserv के शेयरों में जबरदस्त उछाल

Closing Bell शेयर बाजार मंगलवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स मंगलवार को 1.72 फीसद या 834.02 अंक की बढ़त के साथ 49398.29 पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 48900.31 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 49499.86 अंक तक गया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 04:31 PM (IST)
शेयर बाजारों में बहार, Sensex ने लगायी 834 अंक की छलांग, Bajaj Finserv के शेयरों में जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pixabay

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार मंगलवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स मंगलवार को 1.72 फीसद या 834.02 अंक की बढ़त के साथ 49,398.29 पर बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 48,900.31 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 49,499.86 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर और सिर्फ तीन शेयर लाल निशान पर थे। सेंसेक्स के शेयरों में से सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व में 6.77 फीसद, बजाज फाइनेंस में 5.25 फीसद और एचडएफसी में 3.25 फीसद देखने को मिली।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी मंगलवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 1.68 फीसद या 239.85 अंक की बढ़त के साथ 14,521.15 पर बंद हुआ है। निफ्टी मंगलवार को 14,371.65 अंक पर खुला था। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान पर और 4 शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी-50 में मंगलवार को सबसे अधिक तेजी बजाज फिनसर्व में 6.76 फीसद, बजाज फाइनेंस में 5.26 फीसद और टाटा मोटर्स के शेयर में 5.20 फीसद देखने को मिली।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो मंगलवार को सभी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। मंगलवार को निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.41 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 2.44 फीसद, निफ्टी फार्मा में 1.68 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 4.19 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.02 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 2.69 फीसद, निफ्टी मेटल में 2.92 फीसद, निफ्टी मीडिया में 2.49 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.49 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.46 फीसद और निफ्टी बैंक में 1.93 फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी