Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 283 और निफ्टी 86 अंक टूटा, जानिए किन शेयरों मे आई मंदी

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी मारुति में 2.33 फीसद टाइटन में 1.49 फीसद और बजाज फिनसर्व में 1.04 फीसद दर्ज हुई। वहीं लार्सन एंड टूब्रो में 1.29 फीसद कोटक बैंक में 1.20 फीसद और टाटा स्टील में 1.23 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:57 PM (IST)
Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 283 और निफ्टी 86 अंक टूटा, जानिए किन शेयरों मे आई मंदी
Closing Bell ( P C : Flickr )

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 0.54 फीसद या 282.63 अंक की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ है। यह 52,912.35 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 52,912.35 अंक तक और न्यूनतम 52,264.12 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान पर और शेष लाल निशान पर दिखाई दिए।

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक तेजी मारुति में 2.33 फीसद, टाइटन में 1.49 फीसद और बजाज फिनसर्व में 1.04 फीसद दर्ज हुई। वहीं, लार्सन एंड टूब्रो में 1.29 फीसद, कोटक बैंक में 1.20 फीसद और टाटा स्टील में 1.23 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह बुधवार को 0.54 फीसद या 85.80 अंक की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ है। निफ्टी बुधवार को 15,862.80 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 15,862.95 अंक तक और न्यूनतम 15,673.95 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 हरे निशान पर और 34 लाल निशान पर दिखाई दिए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से बुधवार को सबसे अधिक तेजी मारुति में 2.29 फीसद, टाइटन में 1.48 फीसद, बजाज फिनसर्व में 1.29 फीसद, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.01 फीसद और ओएनजीसी में 0.98 फीसद की दर्ज हुई। वहीं, अडानी पोर्ट्स में 3.28 फीसद और विप्रो में 2.89 फीसद की गिरावट दर्ज हुई।

chat bot
आपका साथी