Cipla के शेयरों ने चंद घंटों में दिया 11 फीसद का मुनाफा, जानिए क्‍या रही वजह

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर Cipla का शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 11.78 फीसद की उछाल के साथ 814.45 रुपये के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। PC Cipla

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 07:11 PM (IST)
Cipla के शेयरों ने चंद घंटों में दिया 11 फीसद का मुनाफा, जानिए क्‍या रही वजह
Cipla के शेयरों ने चंद घंटों में दिया 11 फीसद का मुनाफा, जानिए क्‍या रही वजह

नई दिल्ली, पीटीआइ। दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के शेयर में सोमवार को 11 फीसद का उछाल देखने को मिला है। कंपनी द्वारा 30 जून को पूरी हुई तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 26.58 फीसद बढ़ोत्तरी दर्ज करने के बाद यह उछाल आया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 11.78 फीसद की उछाल के साथ 814.45 रुपये के 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी सिप्ला का शेयर सोमवार को कारोबार के दौरान 814.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

इस दवा कंपनी ने शुक्रवार को बताया था कि बिक्री में उछाल के चलते जून तिमाही में कंपनी ने 26.58 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 566.04 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 447.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। सिप्ला ने एक बीएसई फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: Share Market Tips जानिए इस सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल, किन शेयरों में हो सकती है उथल-पुथल

अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी को परिचालन से कुल राजस्व 4,346.16 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 3,989.02 करोड़ रुपये रहा था।

सिप्ला के मैनेजिंग डायरेक्टर और वैश्विक सीईओ उमंग वोहरा ने कहा, 'अप्रैल-जून तिमाही के दौरान, हमारे व्यवसायों ने भारत, दक्षिण अफ्रीका व अमेरिका के बाजारों में मजबूत ग्रोथ  के लिए अपने ओपरेटिंग मॉडल्स के बारे में सक्रिय रूप से विचार किया और लागत अनुकूलन पर फोकस किया। इससे तिमाही के  EBITDA को 24 फीसद तक पहुंचाने में मदद मिली।' साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी रणनीतिक भागीदारी के माध्यम से COVID -19 का मुकाबला करने में भी अग्रिम पंक्ति में खड़ी  है।

chat bot
आपका साथी