Corona से उबरने के बाद इकोनॉमी दुरुस्त करने में जुटा चीन, पूरी क्षमता से शुरू किया उत्पादन

MIIT के उप मंत्री शिन गुओबिन ने मीडिया से सोमवार को कहा कि दो करोड़ युआन की सालाना आय वाली कंपनियों के 89.9 फीसद कर्मचारी काम पर लौट आए हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 04:30 PM (IST)
Corona से उबरने के बाद इकोनॉमी दुरुस्त करने में जुटा चीन, पूरी क्षमता से शुरू किया उत्पादन
Corona से उबरने के बाद इकोनॉमी दुरुस्त करने में जुटा चीन, पूरी क्षमता से शुरू किया उत्पादन

बीजिंग, पीटीआइ। कोरोनावायारस संक्रमण से उबरने के बाद चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को उबारने की कवायद में जुट गया है। चीन ने कर्ज देने को अधिक आकर्षक बनाने के लिए रिवर्स रेपो रेट में 0.20 फीसद की कटौती का ऐलान किया है। इसके साथ ही बड़े नकुसान की भरपाई के लिए पूरी क्षमता के साथ मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दिया है। इस वायरस की वजह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में औद्योगिक गतिविधियां लगभग दो माह से ठप पड़ी थी। 

रिवर्स रेपो वह दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक कॉमर्शियल बैंकों से प्रतिभूतियां खरीदता है। इसमें भविष्य में इन प्रतिभूतियों को बेचने का करार भी होता है।  

चीन के मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) ने सोमवार को कहा कि COVID-19 के कारण मैन्युफैक्चरिंग बंद हो गया था। हालांकि, अब चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने काम करना शुरू कर दिया है। मंत्रालय ने बताया कि देश के 98.6 फीसद बड़ी औद्योगिक कंपनियों ने शनिवार को फिर से उत्पादन शुरू कर दिया था।  

MIIT के उप मंत्री शिन गुओबिन ने मीडिया से सोमवार को कहा कि दो करोड़ युआन की सालाना आय वाली कंपनियों के 89.9 फीसद कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। 

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस के एपिकसेंटर हुबेइ प्रांत में जनजीवन सामान्य हो रहा है। इस प्रांत में औसतन 95 फीसद से अधिक कंपनियों में काम फिर से शुरू हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी और एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन पिछले कुछ माह से कोरोना संकट से जूझ रही थी। चीन में इस बीमारी की वजह से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस कम्युनिस्ट शासन वाले देश ने अब इस बीमारी पर लगभग काबू पा लिया है।

chat bot
आपका साथी