आयकर विभाग ने अप्रैल में 11.73 लाख करदाताओं को दिया 15,438 करोड़ रुपये रिफंड

विभाग ने ट्विटर पर बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पहली अप्रैल 2021 से तीन मई 2021 के बीच 11.73 लाख करदाताओं को 15438 करोड़ रुपये लौटाए। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में विभाग ने 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाए थे।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:47 AM (IST)
आयकर विभाग ने अप्रैल में 11.73 लाख करदाताओं को दिया 15,438 करोड़ रुपये रिफंड
Income tax refund P C : Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले माह में करदाताओं को 15,438 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड दिया। आयकर विभाग के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल में 11.73 लाख करदाताओं को रिफंड दिया गया। हालांकि आयकर विभाग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि रिफंड की यह रकम किस वित्त वर्ष की है।

विभाग के अनुसार इसमें से व्यक्तिगत आयकर मद में 11.51 लाख करदाताओं को 5,047 करोड़ रुपये लौटाए गए। वहीं कॉरपोरेट कैटेगरी में 21,487 करदाताओं को 10,392 करोड़ रुपये लौटाए गए।

CBDT issues refunds of over Rs. 15,438 crore to more than 11.73 lakh taxpayers between 1st April, 2021 to 03rd May, 2021. Income tax refunds of Rs. 5,047 crore have been issued in 11,51,408 cases & corporate tax refunds of Rs. 10,392 crore have been issued in 21,487 cases.

— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 5, 2021

विभाग ने ट्विटर पर बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पहली अप्रैल, 2021 से तीन मई, 2021 के बीच 11.73 लाख करदाताओं को 15,438 करोड़ रुपये लौटाए। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में विभाग ने 2.38 करोड़ से अधिक करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये लौटाए थे। उससे पिछले वित्त वर्ष यानी वर्ष 2019-20 में आयकर विभाग द्वारा लौटाई गई रकम 1.83 लाख करोड़ रुपये रही थी।

आप आयकर रिफंड का स्टेटस नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट या आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। आमतौर पर आईटीआर रिफंड (ITR refund) आईटीआर फाइल करने के 10 कामकाजी दिनों के अंदर आता है। इसलिए जिन करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किया है और अपने आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें आईटीआर दाखिल करने के 10 दिन बाद अपना आईटीआर रिफंड स्टेटस चेक करने की सलाह दी जाती है।

chat bot
आपका साथी