NSE और BSE पर आज 5 बजे तक हुआ सामान्य कारोबार, एनएसई पर तकनीकी खराबी से रुक गई थी ट्रेडिंग

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बुधवार को दोपहर 3 बजकर 56 मिनट पर 0.70 फीसद या 343.99 अंक की तेजी के साथ 50095.40 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी इस समय 0.66 फीसद या 97.75 अंक की बढ़त के साथ 14805.55 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:01 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:43 PM (IST)
NSE और BSE पर आज 5 बजे तक हुआ सामान्य कारोबार, एनएसई पर तकनीकी खराबी से रुक गई थी ट्रेडिंग
शेयर बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर P C: Flickr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बुधवार को कारोबार शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। एनएसई पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेडिंग में परेशानी देखने को मिली थी। जिसके बाद एक्सचेंज ने फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट सहित सभी सेग्मेंट को 11:40 AM पर बंद कर दिया था। स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी बयान में कहा गया कि टेलीकॉम लिंक में तकनीकी दिक्कत की वजह से एनएसई सिस्टम प्रभावित हुए हैं। इसके बाद बाजार बंद होने के सामान्य समय से कुछ ही देर पहले एनएसई एक्सचेंज की नई वेबसाइट पर ट्रेडिंग फिर से शुरू हो गई।

CM Segment Market will Re-open TODAY as follows:

Pre-Open open time : 15:30 hrs

Pre-Open* close time : 15:38 hrs (random closure in last minute)

Normal Market open time : 15:45 hrs

Normal Market close time : 17:00 hrs

— NSEIndia (@NSEIndia) February 24, 2021

एनएसई इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट में नॉर्मल मार्केट दोबारा से 3:45 PM पर खुला और यह 5 PM पर बंद होगा। वहीं, कॉल ऑक्शन इल्लिक्विड सत्र का खुलने का समय (एक घंटे का एक सत्र) 4 PM रखा गया। इसमें पॉस्ट क्लोज समय 5:10 PM से शुरू होगा और 5:30 PM पर बंद होगा। इसके अलावा आज सीएम सेगमेंट में बाजार दोबारा खुलेगा। इसके लिए प्री-ओपन का खुलने का समय 5:30 PM है और बंद होने का समय 5:38 PM है।

एनएसई ने बताया कि नॉर्मल मार्केट आज 3:45 PM पर दोबारा खुला है और 5 PM पर बंद होगा। एनएसई ने बताया कि कारोबार के समय में यह बदलाव केवल 24 फरवरी, 2021 के लिए है।

Please note the market timings for only today:

F&O Segment Normal Market will Re-open as follows:

Normal Market open time : 15:45 hrs

Normal Market close time : 17:00 hrs

Trade Mod cut off time: 17:30 hrs— NSEIndia (@NSEIndia) February 24, 2021

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स शाम 4 बजकर 41 मिनट पर 1086 अंक की तेजी के साथ 50,828 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी 285 अंक की तेजी के साथ 14,992 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बुधवार को दोपहर 3 बजकर 56 मिनट पर 0.70 फीसद या 343.99 अंक की तेजी के साथ 50,095.40 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्चचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 0.66 फीसद या 97.75 अंक की बढ़त के साथ 14,805.55 अंक पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसई और एनएसई पर आज शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग जारी रहेगी।

Call Auction Illiquid session open time (1 sessions of 1 hour) : 16:00

Post close start time : 17:10 hrs

Post close end time : 17:30 hrs

Trade Mod cut off time: 17:45 hrs— NSEIndia (@NSEIndia) February 24, 2021

NSE has multiple telecom links with two service providers to ensure redundancy. We have received communication from both the telecom service providers that there are issues with their links due to which there is an impact on NSE system.— NSEIndia (@NSEIndia) February 24, 2021

इससे पहले एनएसई ने ट्वीट कर बताया था कि एनएसई के पास दो सर्विस प्रोवाइडर्स के कई टेलीकॉम लिंक्स हैं। NSEIndia ने कहा, ''हमें दोनों टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की ओर से सूचना मिली है कि उनके लिंक्स में कुछ समस्याएं हैं, जिसका असर NSE System पर देखने को मिला है।''

chat bot
आपका साथी