BSE StAR MF ने कॉर्पोरेट्स के लिए लॉन्च किया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पोर्टल

गणेश राम ने कहा कि कॉर्प डायरेक्ट एमएफ निवेश प्रक्रिया को आसान बनाएगा और कॉरपोरेट्स के लिए समय और स्किल में वृद्धि करेगा।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 07:11 PM (IST)
BSE StAR MF ने कॉर्पोरेट्स के लिए लॉन्च किया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पोर्टल
BSE StAR MF ने कॉर्पोरेट्स के लिए लॉन्च किया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पोर्टल

नई दिल्ली, पीटीआइ। बीएसई ने सोमवार को कहा कि उसके म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म StAR MF ने कॉर्पोरेट्स के लिए एक प्रत्यक्ष निवेश पोर्टल शुरू किया है, जो निवेश प्रक्रिया को आसान बनाएगा। बीएसई ने एक बयान में कहा कि पोर्टल स्टार एमएफ कॉर्प डायरेक्ट, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी), वितरकों, निवेशकों और म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रतिभागियों के लिए एंड-टू-एंड वैल्यू-आधारित सेवाएं आसानी से देगा।

पोर्टल मौजूदा समय में कॉर्पोरेट्स के लिए लाइव है। यह जल्द ही अन्य गैर-व्यक्तियों जैसे एचयूएफ, साझेदारी फर्मों, समाज के बीच दूसरों के लिए उपलब्ध होगा। इस साल की शुरुआत में बाजार नियामक सेबी ने एक्सचेंजों को निवेशकों से सीधे म्यूचुअल फंड निवेश को प्रोसेस करने की अनुमति दी थी।

इस अवसर पर BSE के बिजनेस हेड-म्यूचुअल फंड्स गणेश राम ने कहा कि बीएसई ने StAR MF कॉर्प डायरेक्ट पोर्टल विकसित किया है, जो कॉर्पोरेट्स के मौजूदा अनुभव को बेहतर बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। उन्होंने कहा कि अब कॉर्पोरेट सभी एएमसी और योजनाओं के साथ मूल (प्रत्यक्ष और नियमित दोनों मोड में) लेनदेन कर सकते।

गणेश राम ने कहा कि कॉर्प डायरेक्ट एमएफ निवेश प्रक्रिया को आसान बनाएगा और कॉरपोरेट्स के लिए समय और स्किल में वृद्धि करेगा। इसके अलावा, सभी एएमसी और योजनाएं एक मंच के तहत उपलब्ध होंगी।

chat bot
आपका साथी