ब्रिकवर्क ने घटाई रिलायंस कैपिटल के डिबेंचर की रेटिंग

नॉन-कोर निवेश को बेचने में देरी के कारण रेटिंग एजेंसी ने यह कदम उठाया है।

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 09:05 AM (IST)
ब्रिकवर्क ने घटाई रिलायंस कैपिटल के डिबेंचर की रेटिंग
ब्रिकवर्क ने घटाई रिलायंस कैपिटल के डिबेंचर की रेटिंग

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने शनिवार को कहा है कि ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने कंपनी के लांग टर्म डेट प्रोग्राम मार्केट-लिंक्ड डिबेंचर की रेटिंग घटाकर ‘एए’ कर दी है। नॉन-कोर निवेश को बेचने में देरी के कारण रेटिंग एजेंसी ने यह कदम उठाया है।

स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी देते हुए कंपनी ने विश्वास जताया है कि वह अगली दो तिमाहियों में कुछ असेट्स बेचने में सफल हो जाएगी। इससे कर्ज में काफी कमी की जा सकेगी। हालांकि रेटिंग में कंपनी के अनुभवी प्रबंधन और वित्तीय सेवा क्षेत्र में उसकी सहायक कंपनियों के विविधीकृत और बढ़ते कारोबार को वजन मिला है।

पिछले दिनों अनिल अंबानी से रिलायंस ग्रुप की तीनों कंपनियों (रिलायंस कैपिटल समेत) के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। एलएंडटी फाइनेंस और एडिलवाइज ग्रुप द्वारा रिलायंस कैपिटल के गिरवी रखे शेयर बेचने के बाद गिरावट दर्ज की गई थी। कर्जदाताओं का कहना था कि रिलायंस ग्रुप समय पर कर्ज नहीं लौटा पाया, इस वजह से गिरवी रखे शेयरों की बिक्री की गई। 

chat bot
आपका साथी