Bank of Baroda को तीसरी तिमाही में हुआ 1,159 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA में आई कमी

Bank of Baroda Q3 Result समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बीओबी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 8.48 फीसद (63181.55 करोड़ रुपये) रह गईं। बैंक का एनपए एक साल पहले की समान तिमाही में 10.43 फीसद (73139.70 करोड़ रुपये) था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:03 AM (IST)
Bank of Baroda को तीसरी तिमाही में हुआ 1,159 करोड़ रुपये का मुनाफा, NPA में आई कमी
Bank of Baroda P C : File photo

नयी दिल्ली, पीटीआइ। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को मौजूादा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। इस सरकारी बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,159.17 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,218.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

रेगूलेटरी फाइलिंग में बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 22,070.52 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 23,134.67 करोड़ रुपये रही थी। 

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बीओबी की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर 8.48 फीसद (63,181.55 करोड़ रुपये) रह गईं। बैंक का एनपए एक साल पहले की समान तिमाही में 10.43 फीसद (73,139.70 करोड़ रुपये) था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.39 फीसद (16,667.71 करोड़ रुपये) रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.05 फीसद (26,504 करोड़ रुपये) था।

यह भी पढ़ें (शेयर बाजारों में कोहराम, सेंसेक्स ने लगाया 938 अंक का गोता; बैकिंग, फाइनेंस व ऑटोमोबाइल कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह टूटे)

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान घटकर 4,618.88 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि में 7,233.62 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में बैंक ने एकल आधार पर 1,061.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया है। वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इस सरकारी बैंक को 1,406.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में एकल आधार पर बैंक की आय घटकर 20,664.23 करोड़ रुपये रही है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21,809.07 करोड़ रुपये रही थी।

chat bot
आपका साथी