बजाज फिनसर्व को 1,204 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 71 फीसद का उछाल

पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 789.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने बताया कि कॉरपोरेट टैक्स दरों में बदलाव के कारण बीती तिमाही में उसे

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:09 PM (IST)
बजाज फिनसर्व को 1,204 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 71 फीसद का उछाल
बजाज फिनसर्व को 1,204 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में 71 फीसद का उछाल

नई दिल्ली, पीटीआइ। बजाज समूह की फाइनेंशियल सर्विसेज इकाइयों की होल्डिंग कंपनी बजाज फिनसर्व को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,204 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल के 704 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 71 फीसद बढ़ा।समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 47 फीसद बढ़कर 14,224 करोड़ रुपये रही। सालभर पहले इसी अवधि में कंपनी की आय 9,698 करोड़ रुपये रही थी। बजाज फाइनेंस लिमिटेड में बजाज फिनसर्व की 54.81 फीसद हिस्सेदारी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है।

एक्सिस बैंक को 112 करोड़ का घाटाएक्सिस बैंक को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 112.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 789.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ने बताया कि कॉरपोरेट टैक्स दरों में बदलाव के कारण बीती तिमाही में उसे 2,138 करोड़ रुपये कर के रूप में चुकाने पड़े थे। इसे हटाकर कंपनी को 2,026 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 15,959.37 करोड़ रुपये बढ़कर 19,333.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी का ग्रॉस एनपीए भी सालभर पहले के 5.96 फीसद से घटकर 5.03 फीसद पर आ गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक के मुनाफे में तेज उछालबीती तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा 38 परसेंट उछाल के साथ 2,407.25 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा। पिछले वर्ष की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 1,747.37 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में ये 10,829.08 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि इस अवधि में कंपनी का एनपीए सकल अग्रिम का 2.17 परसेंट रहा, जो पिछले वर्ष 1.91 परसेंट से अधिक है।

वेल्सपन इंडिया का मुनाफा बढ़ाटेक्सटाइल कंपनी वेल्सपन इंडिया के मुनाफे में 66.5 परसेंट का उछाल दर्ज किया गया। पिछले वर्ष की इसी अवधि के 121.69 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार कंपनी ने 202.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल राजस्व भी 1,779.94 रुपये से बढ़कर 1,824.92 करोड़ रुपये रहा।

जीएसके फार्मा को 503 करोड़ का मुनाफाजुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान दवा निर्माता कंपनी जीएसके फार्मा के मुनाफे में आठ परसेंट का इजाफा हुआ। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 502.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 100.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का कुल राजस्व 816.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 882.02 करोड़ रुपये रहा।

chat bot
आपका साथी