वित्त मंत्री पीएसबी प्रमुखों के साथ आज करेंगे बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को सालाना वित्तीय प्रदर्शन समीक्षा को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:33 AM (IST)
वित्त मंत्री पीएसबी प्रमुखों के साथ आज करेंगे बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा
वित्त मंत्री पीएसबी प्रमुखों के साथ आज करेंगे बैठक, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। वित्त मंत्री अरुण जेटली मंगलवार को सालाना वित्तीय प्रदर्शन समीक्षा को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बैठक में नॉन परफोर्मिंग एसेट्स में कमी सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

बताया जा रहा है कि बैठक का उद्देश्य हाल ही में मर्ज हुए तीन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक को ग्लोबल ऋणदाता बनाने का है। इसके अलावा, वित्त मंत्री क्रेडिट ग्रोथ और बैड लोन की स्थिति पर भी चर्चा करेंगे। न्यूज एजेंसी के अनुसार बैंकों की ओर से वसूली में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए विभिन्न उपायों पर भी चर्चा होगी।

जानकारी के अनुसार, बैंक बैड लोन की वसूली के लिए प्रयासरत हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऋणदाताओं ने 36,551 करोड़ रुपये की नकद वसूली की है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 49 फीसद अधिक है। 2017-18 के दौरान, बैंकों ने 74,562 करोड़ रुपये वसूल किए थे।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वार्षिक वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अर्थव्यवस्था में ऋण और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के तहत अटल पेंशन योजना (एपीवाई) और प्रधान मंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के बारे में चर्चा होगी।

बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का नुकसान 2017-18 में बढ़कर 87,357 करोड़ रुपये को पार कर गया है। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक को सबसे ज्यादा 12,283 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, इसके बाद आईडीबीआई बैंक है।

chat bot
आपका साथी