मार्च में ESIC से जुड़े 12.24 लाख नए सदस्य, पिछले वित्त वर्ष में इस स्कीम से जुड़े 1.15 करोड़ लोग

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष मार्च में EPFO की योजनाओं से 12.24 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। उससे पिछले महीने यानी फरवरी में इन योजनाओं से 11.77 लाख नए कर्मचारी जुड़े थे।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 07:13 AM (IST)
मार्च में ESIC से जुड़े 12.24 लाख नए सदस्य, पिछले वित्त वर्ष में इस स्कीम से जुड़े 1.15 करोड़ लोग
पिछले वर्ष जून में ईएसआइसी की योजनाओं से जुड़ने वालों की कुल संख्या 8.87 लाख थी।

नई दिल्ली, पीटीआइ। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वालों की संख्या इस वर्ष मार्च में फरवरी के मुकाबले करीब 47,000 बढ़ी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी एक नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष मार्च में EPFO की योजनाओं से 12.24 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। उससे पिछले महीने यानी फरवरी में इन योजनाओं से 11.77 लाख नए कर्मचारी जुड़े थे।

(यह भी पढ़ेंः 100 रुपए की कीमत वाले ये शेयर दिखाएंगे मूवमेंट, जानिए और किन स्‍टॉक्‍स में लगा सकते हैं पैसा)

हालांकि, कोरोना संकट की दुश्वारियों के बीच बीते वित्त वर्ष (अप्रैल, 2020-मार्च, 2021) में ईएसआइसी से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 24 फीसद घट गई। इस अवधि में ईएसआइसी की योजनाओं से 1.15 करोड़ नए कर्मचारी जुड़े। वित्त वर्ष 2019-20 में इनकी संख्या 1.50 करोड़ थी। 

पिछले वर्ष जून में ईएसआइसी की योजनाओं से जुड़ने वालों की कुल संख्या 8.87 लाख थी। हालांकि उससे पहले कोरोना संकट की शुरुआत और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अप्रैल में ईएसआइसी से जुड़ने वालों की संख्या सिर्फ 2.63 लााख थी। 

मई में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह संख्या 4.89 लाख तक पहुंची। फिर, जून के मुकाबले जुलाई में ऐसे कर्मचारियों की तादाद घटकर 7.63 लाख रह गई। हालांकि, अगस्त में यह संख्या 9.5 लाख, सितंबर में 11.58 लाख और अक्टूबर में 12.13 लाख तक पहुंची। नवंबर के दौरान इसमें फिर कमी आई और यह 9.58 लाख रह गई। 

पिछले वर्ष सामने आए कोरोना संकट पर काबू पाने के लिए सरकार ने 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। बाद में इनमें चरणबद्ध तरीके से ढील दी गई थी। एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से मार्च, 2021 के दौरान ईएसआइसी की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से करीब पांच करोड़ लोग जुड़े हैं।

(यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी में, इन सेक्टर्स को मिल सकता है फायदाः रिपोर्ट)

chat bot
आपका साथी