Angel Broking के IPO को पहले दिन मिला 77 फीसद सब्सक्रिप्शन, CAMS और Chemcon के आइपीओ दूसरे दिन साबित हुए जबरदस्त हिट

Angel Broking को पहले दिन 10501827 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आइपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 600 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी ने इस आइपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 305-306 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:09 AM (IST)
Angel Broking के IPO को पहले दिन मिला 77 फीसद सब्सक्रिप्शन, CAMS और Chemcon के आइपीओ दूसरे दिन साबित हुए जबरदस्त हिट
इस सप्ताह तीन कंपनियों ने आइपीओ मार्केट में दस्तक दी है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Angel Broking के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पहले दिन 77 फीसद सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। कंपनी को 1,05,01,827 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं जबकि कंपनी ने 1,37,25,490 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। इस आइपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 600 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी ने इस आइपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 305-306 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस आइपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर यानी गुरुवार है। इस आइपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।  

गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में इस आइपीओ को 16 फीसद का सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, खुदरा निवेशकों की श्रेणी में इसे 1.46 गुना अभिदान हासिल हुआ। 

CAMS IPO को अब तक मिला है 1.93 गुना सब्सक्रिप्शन

कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को दूसरे दिन तक 1.93 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। Warburg Pincus समर्थित कंपनी को अब तक 2,47,77,912 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुई हैं। वहीं, कंपनी ने 1,28,27,370 के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स श्रेणी में इस आइपीओ को 83 फीसद का अभिदान मिला है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में इसे 1.22 गुना एवं खुदरा निवेशक श्रेणी में इसे 2.91 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। कंपनी का आइपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसमें बुधवार तक निवेश किया जा सकता है। 

कंपनी ने इस आइपीओ के लिए 1,229-1,230 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। 

Chemcon Speciality Chemicals IPO को दूसरे दिन तक मिला है 12.65 गुना सब्सक्रिप्शन

केमकॉन स्पेशियालिटी केमिकल्स के आइपीओ में निवेशकों की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इस कंपनी का आइपीओ भी सोमवार को खुला था और मंगलवार तक कंपनी के पब्लिक ऑफर को 12.65 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ है। कंपनी ने 65,47,061 शेयरों के लिए बोलियां मंगाई हैं, जिसके जवाब में कंपनी को 8,28,01,136 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी हैं। कंपनी के आइपीओ में निवेश की आखिरी तारीख 23 सितंबर है। कंपनी ने इस आइपीओ के लिए 338-340 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 

chat bot
आपका साथी