Airtel ने बकाया AGR में से सरकार को चुकाए 10,000 करोड़ रुपये, कुल 35,000 करोड़ की है देनदारी

Bharti Airtel ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि उसने बकाया AGR के एक हिस्से यानी 100 अरब रुपये का भुगतान दूरसंचार विभाग को कर दिया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:55 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 11:54 AM (IST)
Airtel ने बकाया AGR में से सरकार को चुकाए 10,000 करोड़ रुपये, कुल 35,000 करोड़ की है देनदारी
Airtel ने बकाया AGR में से सरकार को चुकाए 10,000 करोड़ रुपये, कुल 35,000 करोड़ की है देनदारी

नई दिल्ली, पीटीआइ। Bharti Airtel ने एजीआर (Adjusted Gross Revenue) के बकाए की कुछ राशि सरकार को चुका दी है। कंपनी ने एजीआर के बकाए की भुगतान प्रक्रिया में सोमवार को सरकार को 100 अरब रुपये चुकाए हैं। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में बताया है कि उसने बकाया एजीआर के एक हिस्से यानी 100 अरब रुपये का भुगतान दूरसंचार विभाग को कर दिया है। गौरतलब है कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) पर 35,000 करोड़ रुपये का एजीआर भुगतान बकाया है।

दूरसंचार कंपनियों पर सरकार का 1.47 लाख करोड़ का AGR भुगतान बकाया है। सुप्रीम कोर्ट के 23 जनवरी, 2020 तक बकाया भुगतान कर देने के आदेश के बावजूद रिलायंस जियो को छोड़कर किसी दूरसंचार कंपनियों ने एजीआर के बकाए का भुगतान नहीं किया था। इसके बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार कंपनियों को कड़ी फटकार लगाई थी।

Airtel Bharti Limited pays Rs 10,000 Crores to the Telecom Department towards AGR (adjusted gross revenue) dues. pic.twitter.com/5maqJkUDqJ

— ANI (@ANI) February 17, 2020

कोर्ट ने कंपनियों को 17 मार्च तक बकाए की पूरी रकम के भुगतान के लिए कहा था और कोर्ट की अवहेलना करने पर अवमानना की कार्रवाई करने की भी बात कही थी। इसके बाद अब भारती एयरटेल ने अपने बकाया एजीआर का एक हिस्सा दूरसंचार विभाग को चुका दिया है। दूरसंचार विभाग की गणना के अनुसार, भारती एयरटेल को कुल 35,586 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया को 50,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।

AGR के बकाए के आंशिक भुगतान की खबर के बाद NSE पर Bharti Airtel के शेयर 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 564.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर कहा था कि वह 20 फरवरी तक बकाए एजीआर के 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर देगी। बाकी की रकम के भुगतान के लिए कंपनी ने 17 मार्च तक का वक्‍त मांगा था।

chat bot
आपका साथी