AirAsia India ने छह नए घरेलू रूट्स पर शुरू की उड़ानें, जानिए कौन-सी जगहों की कर सकते हैं यात्रा

AirAsia India ने एक विज्ञप्ति में कहा फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ने के अनुमान को महसूस करते हुए और देश में हवाई संपर्क बढ़ाने के प्रयासों से प्रेरित होकर एयरलाइन ने स्थिर विकास पथ पर कदम रखा है क्योंकि ट्रैवल इंडस्ट्री रिकरव हो रही है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:13 AM (IST)
AirAsia India ने छह नए घरेलू रूट्स पर शुरू की उड़ानें, जानिए कौन-सी जगहों की कर सकते हैं यात्रा
एयर एशिया इंडिया एयरलाइन PC : Pixabay

नई दिल्ली, पीटीआइ। बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया (AirAsia India) ने बुधवार को छह नए रूट्स पर उड़ानों की लॉन्चिंग की है। ये चेन्नई-अहमदाबाद-गोआ, मुंबई-विशाखापट्टनम, मुंबई-गोआ और जयपुर-कोलकाता को जोडे़ंगी। मौजूदा फेस्टिव सीजन के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद को देखते हुए एयर एशिया ने इन रूट्स पर नई उड़ाने लॉन्च की हैं। एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ये सभी नए रूट्स बुकिंग के लिए खुले हैं।

एयर एशिया इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'फेस्टिव सीजन में मांग बढ़ने के अनुमान को महसूस करते हुए और देश में हवाई संपर्क बढ़ाने के प्रयासों से प्रेरित होकर, एयरलाइन ने स्थिर विकास पथ पर कदम रखा है, क्योंकि ट्रैवल इंडस्ट्री रिकवर हो रही है।'

यह भी पढ़ें (SBI Festive Offers: त्योहारी सीजन में एसबीआई का बड़ा ऑफर, Home Loan पर ब्याज दर में 0.25 फीसद की छूट)

एयर एशिया इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, 'त्योहारी सीजन के दौरान यात्री मांग में वृद्धि के अनुमान को देखते हुए, हम इन छह रूट्स के साथ पूरे भारत में अपने नेटवर्क को मजबूत करना जारी रखते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'विश्वभर में मौजूदा स्थिति के बावजूद, एयर एशिया इंडिया सुरक्षित यात्रा पर अधिकाधिक जोर देते हुए घरेलू कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिससे देश में आर्थिक वृद्धि को संबल मिल सके।'

एयरलाइन ने कहा, 'एक फ्लेक्सिबल किराये की पेशकश के साथ बिना अतिरिक्त शुल्क के यात्रियों को कितनी भी बार अपनी यात्रा की तारीखें बदले की फ्लेक्सिबिलिटी भी प्रदान की जा रही है। एयर एशिया इंडिया का फोकस एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने पर है।'

यह भी पढ़ें (Tata Housing Home Loan: सिर्फ 3.99 फीसद ब्याज दर पर होम लोन, बुकिंग पर 8 लाख तक के गिफ्ट वाउचर भी)

chat bot
आपका साथी