एयर इंडिया की नजरें अपनी 70 से अधिक संपत्तियां बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाने पर

एयर इंडिया ने पिछले महीने मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू,पुणे और अमृतसर में स्थित अपनी 14 संपत्तियों को बिक्री के लिए रखा था

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 02:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:42 AM (IST)
एयर इंडिया की नजरें अपनी 70 से अधिक संपत्तियां बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाने पर
एयर इंडिया की नजरें अपनी 70 से अधिक संपत्तियां बेचकर 800 करोड़ रुपये जुटाने पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमानवाहक कंपनी एयर इंडिया ने देशभर में फैंली अपनी 70 से अधिक आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों की बिक्री कर 700 से 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह जानकारी एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को दी है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह ताजा बोली वर्ष 2012 में तत्कालीन यूपीए सरकार की ओर से अनुमोदित एयरलाइन की रियल एस्टेट संपत्ति मुद्रीकरण योजना का हिस्सा है। योजना के मुताबिक एयर इंडिया को अप्रैल 2014 और मार्च 2021 के बीच 5000 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा करना है जिसमें वित्त वर्ष 2013 से 500 करोड़ रुपये का सालाना लक्ष्य रखा गया है। एयर इंडिया की जो संपत्ति अखिल भारतीय स्तर पर 16 शहरों में फैली है उसे सरकारी कंपनी एमएसटीसी की मदद से ई-नीलामी के जरिए बेचा जाएगा।

अधिकारी ने बताया, "हमें इन 70 से अधिक संपत्तियों की ई-नीलामी के जरिए 700 से 800 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है, जिनमें स्थानीय और वाणिज्यिक दोनों संपत्तियां शामिल हैं। इनमें से कुछ संपत्तियां ऐसी भी हैं जिन्हें पहले भी नीलामी में रखा जा चुका है लेकिन उन्हें उस वक्त कोई अच्छा खरीदार नहीं मिला था।" एयर इंडिया ने पिछले महीने मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू,पुणे और अमृतसर में स्थित अपनी 14 संपत्तियों को बिक्री के लिए रखा था।

गौरतलब है कि भारी संचित घाटे के साथ साथ एयर इंडिया पर फिलहाल 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसके ऑडिटेड अकाउंट के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 तक एयरलाइन्स का कुल घाटा 47,145.62 करोड़ रुपये रहा था।

chat bot
आपका साथी