दो इंटरनेशनल Airline भारत के लिए शुरू करेंगी उड़ानें, हवाई यात्रा होगी आसान

International flights for India दो इंटरनेशनल उड़ानों ने भारत के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। Air Canada 31 अक्टूबर से दिल्ली और मॉन्ट्रियल के बीच साप्ताहिक तीन बार नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू कर रही है।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:47 AM (IST)
दो इंटरनेशनल Airline भारत के लिए शुरू करेंगी उड़ानें, हवाई यात्रा होगी आसान
United Airlines अगले साल 28 मई से बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच दैनिक उड़ान की शुरुआत करेगी।

नई दिल्‍ली, आइएएनएस। दो इंटरनेशनल उड़ानों ने भारत के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। Air Canada 31 अक्टूबर से दिल्ली और मॉन्ट्रियल के बीच साप्ताहिक तीन बार नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू कर रही है। एयरलाइन टोरंटो से दिल्ली के लिए भी अपनी दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 प्रति सप्ताह कर रही है। अमेरिका स्थित विमानन कंपनी यूनाईटेड एयरलाइंस (United Airlines) ने घोषणा की है कि यह अगले साल 28 मई से बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच दैनिक उड़ान की शुरुआत करेगी।

एयर कनाडा ने कहा कि 31 अक्टूबर से, दिवाली समारोह के समय, एयर कनाडा मॉन्ट्रियल में बढ़ते भारतीय समुदाय के लिए प्रति सप्ताह तीन उड़ानों की पेशकश करेगा। इसके अतिरिक्त, एयरलाइन 15 अक्टूबर से टोरंटो से दिल्ली के लिए प्रति सप्ताह दस उड़ानों की फ्रीक्वेंसी बढ़ा रही है।

तीन बार साप्ताहिक उड़ान मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दिल्ली से रात 8 बजे और मॉन्ट्रियल से सुबह 6 बजे रवाना होगी। यह सर्विस 298 सीटों वाले बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर द्वारा पेश की जाएगी, जिसमें सर्विस के तीन केबिन - एयर कनाडा सिग्नेचर क्लास, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास की पेशकश की जाएगी।

एयर कनाडा में नेटवर्क प्लानिंग एंड रेवेन्यू मैनेजमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मार्क गैलाडरे ने कहा, एयर कनाडा एकमात्र वाहक है, जो मॉन्ट्रियल से दिल्ली के लिए सीधी सेवा प्रदान करता है, जिससे हमारे व्यापक नेटवर्क के माध्यम से आसान कनेक्शन की अनुमति मिलती है। हम बढ़ते विजिटिंग फ्रेंड्स एंड रिलेटिव्स (दोस्तों एवं रिश्तेदारों से मिलने के लिए यात्रा) के बाजार पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखे हुए हैं और यह क्षमता विस्तार बढ़ती मांग की प्रतिक्रिया है।

उन्होंने कहा कि कनाडा-भारत बाजार एयर कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक बाजार है। उन्होंने यह भी कहा कि उड़ानों को विस्तार देने के साथ वह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए भी तत्पर हैं। एयर कनाडा एयरलाइन वैंकूवर से भी दैनिक उड़ानों की सुविधा प्रदान करती है।

अमेरिका स्थित विमानन कंपनी यूनाईटेड एयरलाइंस ने घोषणा की कि यह अगले साल 28 मई से बेंगलुरु और सैन फ्रांसिस्को के बीच दैनिक उड़ान की शुरूआत करेगा। एयरलाइंस ने बयान में कहा, ‘‘नया मार्ग (सेवा) बेंगलुरु और अमेरिका के बीच यूनाइटेड की पहली नॉनस्टॉप सेवा है।’’एयरलाइन की वर्तमान में नयी दिल्ली से नेवार्क, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के साथ-साथ मुंबई से नेवार्क के बीच उड़ान सेवा है।

इसमें कहा गया है कि यूनाइटेड बेंगलुरु और फ्रांसिस्को के बीच उड़ान बोईंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान के साथ शुरू करेगा, जिसमें कुल 257 सीटें हैं । इनमें से बिजनेस क्लास में 48 सीटें बिस्तरों वाली है, प्रीमियम प्लस क्लास में 21 सीटें तथा इकोनॉमिक क्लास में 188 सीटें हैं।

chat bot
आपका साथी