MSP बना रहेगा, किसानों को मिलेगा निवेश और टेक्नोलॉजी का लाभ; कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयक पेश करते हुए तोमर ने कहा

तोमर ने कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयकों को पेश करते हुए कहा कि करीब 86 फीसद किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है। (PC PTI) (फाइल फोटो)

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:38 AM (IST)
MSP बना रहेगा, किसानों को मिलेगा निवेश और टेक्नोलॉजी का लाभ; कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयक पेश करते हुए तोमर ने कहा
MSP बना रहेगा, किसानों को मिलेगा निवेश और टेक्नोलॉजी का लाभ; कृषि क्षेत्र से जुड़े विधेयक पेश करते हुए तोमर ने कहा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कृषि क्षेत्र से संबंधित तीन विधेयक पेश किए। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इससे किसानों को अपने उत्पादों की अच्छी कीमत के साथ-साथ निजी निवेश और टेक्नोलॉजी हासिल करने में मदद मिलेगी। तोमर ने किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक पर किसानों (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता विधेयक पेश किए। वहीं, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक को पेश किया। ये विधेयक इससे संबंधित अध्यादेशों की जगह लेंगे। 

तोमर ने इन विधेयकों को पेश करते हुए कहा कि करीब 86 फीसद किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है और वे अमूमन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि MSP बना रहेगा।  

(यह भी पढ़ेंः PAN Card खो गया या खराब हो गया तो मिल जाएगा दोबारा, पहले जान लीजिए तरीका और इसकी शर्तें)

कांग्रेस और अन्य दल इन विधेयकों का विरोध करते रहे हैं। इन विधेयकों का विरोध करने वाली पार्टियों की दलील है कि यह MSP सिस्टम के जरिए किसानों को दी गई सुरक्षा कवच को कमजोर कर देगा और बड़ी कंपनियों द्वारा किसानों के शोषण की स्थिति पैदा हो जाएगी।       

इन विधेयकों को पेश करते हुए तोमर ने कहा कि ये विधेयक किसानों के लिए मददगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत में ज्यादा निवेश नहीं कर पाते हैं। साथ ही दूसरे लोग भी निवेश नहीं कर पाते हैं। उन्होंने अन्य दलों को आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों को केंद्र पर भरोसा करना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी