डॉलर के मुकाबले 71 के नीचे आया रुपया, शुरुआती कारोबार में 13 पैसे हुआ मजबूत

अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रहने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:42 PM (IST)
डॉलर के मुकाबले 71 के नीचे आया रुपया, शुरुआती कारोबार में 13 पैसे हुआ मजबूत
डॉलर के मुकाबले 71 के नीचे आया रुपया, शुरुआती कारोबार में 13 पैसे हुआ मजबूत

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। घरेलू शेयर बाजारों के चढ़ने और अन्य विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रहने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 70.92 पर खुला। हालांकि, दिन के 11 बजे यह 71.06 पर कारोबार करते देखा गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 71.10 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 71.12 के स्तर पर चला गया। लेकिन जल्द ही उसमें मजबूती आयी और वह 71.06 के स्तर पर पहुंच गया।

डीलरों का कहना है कि निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा बेचने से रुपये को समर्थन मिला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटकर 71.05 पर बंद हुआ था। व्यापारियों का कहना है कि ताजा विदेशी मुद्रा प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से रुपये को मजबूती मिली।

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 159.60 करोड़ रुपये जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 417.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। ब्रेंट कच्चा तेल 0.35 फीसद कमजोर होकर 60.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है।

वहीं बुधवार के कारोबार में सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार में थोड़ी तेजी दिखी। दिन के 9 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 126 अंकों की मजबूती के साथ 36,445 पर और निफ्टी 35 अंकों की मजबूती के साथ 10,922 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी 50 में शुमार शेयर्स की बात करें तो 34 हरे 15 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार करते पाए गए।

chat bot
आपका साथी