इस साल जुलाई में निकलीं 9.5 लाख नई नौकरियां

अगस्त में जारी अनुमान के मुताबिक, सितंबर 2017 से जून 2018 के लिए कुल पेरोल नंबर 47.14 लाख के मुकाबले 52.30 लाख तक बढ़ गए हैं

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 07:00 AM (IST)
इस साल जुलाई में निकलीं 9.5 लाख नई नौकरियां
इस साल जुलाई में निकलीं 9.5 लाख नई नौकरियां

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ईपीएफओ के आकंड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई में 9.51 लाख नई नौकरियां निकली हैं। यह 11 महीने का सबसे ऊच्चतम स्तर है। पिछले साल सितंबर के बाद से यह किसी भी महीने में सबसे ज्यादा वृद्धि है। नया डाटा गुरुवार को ईपीएफओ की वेबसाइट पर जारी हुआ।

अगस्त में जारी अनुमान के मुताबिक, सितंबर 2017 से जून 2018 के लिए कुल पेरोल नंबर 47.14 लाख के मुकाबले 52.30 लाख तक बढ़ गए हैं। ईपीएफओ के अनुसार यह डाटा अस्थायी है और बाद के महीनों में इसे अपडेट किया जाता रहेगा। पेरोल आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2017 से जुलाई, 2018 के मध्य 61,81,943 नौकरियां सृजित हुईं।

इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की ओर से एक नई योजना को मंजूरी मिली है। इसका फायदा उन बेरोजगारों को मिलेगा जिनका बीमा है, उन्हें बेरोजगार होने पर नकद राहत दी जाएगी। श्रम मंत्री संतोष गंगवार के मुताबिक अगर बीमित व्यक्ति की नौकरी चली जाती है इस दौरान नए रोजगार की तलाश के दौरान सीधे उसके बैंक खाते में राहत राशि भेजी जाएगी।

ईपीएफओ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में 2,68,021 लाख रजिस्ट्रेशन में से ज्यादातर रजिस्ट्रेशन 18 से 21 साल की उम्र के लोगों के हुए। जबकि 22-25 साल की उम्र के बीच 2,54,827 लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए।

chat bot
आपका साथी