7th Pay Commission: वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ DA और DR

वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA को एक जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसद किए जाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को लागू करने को लेकर मंगलवार को एक आदेश जारी किया। पिछले सप्ताह इस बाबत केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फैसला किया था।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:49 PM (IST)
7th Pay Commission: वित्त मंत्रालय ने जारी किया आदेश, केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से मिलेगा बढ़ा हुआ DA और DR
इस बढ़ोत्तरी के साथ महंगाई भत्ते की नई दर 17 फीसद से 28 फीसद हो गई है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA को एक जुलाई से बढ़ाकर 28 फीसद किए जाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को लागू करने को लेकर मंगलवार को एक आदेश जारी किया। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के महंगाई भत्ता (DA) और Dearness Relief (DR) में 11 फीसद की बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी। यह फैसला एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों एवं 65 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ है।

इस बढ़ोत्तरी के साथ महंगाई भत्ते की नई दर 17 फीसद से 28 फीसद हो गई है।

जानिए व्यय विभाग ने क्या कहा है

वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले व्यय विभाग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को मूल वेतन के 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया जाएगा।

(यह भी पढ़ेंः 7वां वेतन आयोग : महंगाई भत्‍ते का एरियर मिलेगा या नहीं, जानिए फाइनेंस मिनिस्‍ट्री के लेटर में क्‍या है बात)

विभाग ने कहा है कि 'यह आदेश डिफेंस सर्विस एस्टिमेट से भुगतान किए जाने वाले सिविलियन कर्मचारियों पर भी लागू होगा।'

इन कर्मचारियों के अलग से जारी किए जाएंगे आदेश

इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि सशस्त्र बलों और रेलवे कर्मचारियों के लिए संबंधित मंत्रालयों द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।

पिछले साल अप्रैल में वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी को 30 जून, 2021 तक के लिए होल्ड कर दिया था। एक जून, 2020 से 30 जून, 2021 तक डीए की दर 17 फीसद पर थी।

कोरोना काल में डीए होल्ड होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से इस बारे में सरकार के नए फैसले की प्रतीक्षा कर रहे थे। 

(यह भी पढ़ेंः Stock Market Close: सेंसेक्स 354 अंक टूटा; IndusInd Bank, Tata Steel, Airtel के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के)

chat bot
आपका साथी